कोरबा/सूरजपुर। छत्तीसगढ़ दो अलग-अलग जिलों में सड़क हादसे हुए हैं। कोरबा के पिपरिया क्षेत्र में हाथी आने की सूचना पर रवाना हुई वन विभाग की टीम की स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें पसान रेंजर मनीष सिंह और चालक घायल हो गए। वहीं सूरजपुर के भैयाथान थाना क्षेत्र में बाइक और एंबुलेंस के आमने-सामने टकराने से बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

कोरबा : सड़क हादसे में रेंजर और चालक घायल

पिपरिया क्षेत्र में हाथियों के आने की सूचना मिलने पर पसान रेंजर मनीष सिंह और उनके ड्राइवर स्कॉर्पियो वाहन में सवार होकर मौके पर रवाना हुए। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पसान रेंजर मनीष सिंह और वाहन चालक घायल हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार हाथियों के झुंड में एक बेबी एलिफेंट भी शामिल है, जिसके चलते हाथी काफी आक्रामक है और आसपास किसानों के फसलों को भी चौपट कर रहे हैं।

सूरजपुर : बाइक और एंबुलेंस में टक्कर, तीन गंभीर

सूरजपुर जिले के भैयाथान थाना क्षेत्र की जमडी में बाइक और एंबुलेंस के आमने-सामने टकराने से बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल सूरजपुर लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।