राम कुमार यादव, सरगुजा। अंबिकापुर के अंबेडकर चौक में हाइवा ने बाइक सवार युवक और युवती को टक्कर मार दी है, जिससे बाइक पर बैठी युवती की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि युवक को मामूली चोट आई है. दुर्घटना के दौरान पुलिस और आम जनता के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. आम नागरिकों ने मृतिका के शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हाइवा क्रमांक सीजी 15 DV 4900 अंबिकापुर के गांधी चौक से अंबेडकर चौक की ओर आ रहा था. इसी बीच युवक और युवती बनारस रोड की ओर से अंबिकापुर में एंट्री कर रहे थे. तभी हाइवा ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे युवक ने बाइक का नियंत्रण खो दिया. इस हादसे में युवती हाइवा के पहियों के नीचे आ गई.

इसे भी पढ़ेंः जिस घर में मिला था डेंगू का सबसे पहला मरीज, वहां 26 दिन बाद बच्चे की मौत

ये पूरा मामला गांधीनगर थाने क्षेत्र का है. जहां सड़क दुर्घटना में युवती की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है. दुर्घटना के दौरान पुलिस और आम जनता के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. आम नागरिकों ने मृतिका के शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग की. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से शव को हॉस्पिटल भेजा है, जबकि लोग सड़क पर जमकर हंगामा कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः शिशु मंदिर पर सियासतः दिग्विजय अंकल मैं सरस्वती शिशु मंदिर का छात्र हूं, दंगाई नहीं

लड़की बतौली थाने के सिलसिला गांव की रहने वाली थी, जिसकी उम्र 16 साल बताई जा रही है. लड़के का नाम लक्ष्मण केरकेट्टा है. यह दोनों आपस में दोस्त थे, जो अंबिकापुर घूमने पहुंचे हुए थे. वापस अपने घर की ओर के लिए निकले ही थे कि अंबेडकर चौक में मौत से सामना हो गया.

इसे भी पढ़ेंः महिला हॉकी टीम का भोपाल आगमन, शिवराज सरकार करेगी सम्मान, हर खिलाड़ी को मिलेंगे इतने रुपये