अमित पांडेय, डोंगरगांव। राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 6 साल की मासूम बच्ची को रौंद दिया. हादसा उस वक्त हुआ जब बच्ची खुशिका कुंभकार अपनी बहन के साथ सदर लाइन इलाके में पास की एक पुस्तक दुकान से पेन और कॉपी खरीदने जा रही थी.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सीजी 08 एवाई 1831 नंबर की स्कॉर्पियो एक तंग गली से अत्यधिक तेज रफ्तार में गुजर रही थी. चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बच्ची को कुचल दिया. दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.

स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उसे राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया.

इसी दौरान भागने की कोशिश में स्कॉर्पियो ने एक तीन चक्का ऑटो और सुभाष कुमार सोनी की हुंडई अल्काजार (CG 08 AT 2550) को भी टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. यह साफ संकेत है कि स्कॉर्पियो बहुत तेज रफ्तार में थी और चालक पूरी तरह लापरवाह था.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर स्कॉर्पियो और उसके चालक की पहचान की. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और वाहन को भी जब्त कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है, जिसे सबूत के तौर पर जब्त किया गया है.

देखें Video-