CG ACCIDENT NEWS, दंतेवाड़ा। जिले के बारसूर-गीदम मार्ग पर तेज रफ्तार वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में वाहन चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वैन सवार युवती गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज अस्पताल में जारी है. बताया जा रहा है कि 15 अगस्त के दिन दोनों बारसूर सातधार घूमने आए हुए थे. यह मामला बारसूर थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, बारसूर थाना क्षेत्रान्तर्गत तेज रफ्तार मारुति वैन पलट गई. कार में दो युवक युवती सवार थे. कार की रफ्तार इतनी तेज थी की युवक वैन को नियंत्रित नहीं कर पाया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई और युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है. घायल युवती को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि वैन बारसूर से गीदम की ओर जा रही थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

हादसे में जान गवाने वाले युवक का नाम परमेश्वर सेठिया उम्र 30 वर्ष जगदलपुर के रायकोट निवासी है. 15 अगस्त के दिन युवक और युवती मारुति वैन से बारसूर सातधार घूमने आए थे. इस दौरान बारसूर के सोनादेई मंदिर के पास अनियंत्रित होकर मारुति वैन पलट गई. इसमें मौके पर ही परमेश्वर सेठिया की मौत हो गई. लड़की की हालत अभी भी गंभीर है.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें