पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। जिले के तौरेंगा में एनएच 130 सी पर भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।


घायल युवक को 108 एम्बुलेंस की मदद से मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक मैनपुर के जीडार गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। दोनों युवक छैलडोंगरी में आयोजित जात्रा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें