वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. एक तेज रफ्तार हाइवा ने मासूम को रौंद दिया. हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम कर दिया. वहीं मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. ये घटना बिलासपुर-रतनपुर नेशनल हाईवे में सेंदरी की है.
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर- कोनी थाना क्षेत्र के कछार गांव के पास रेत से भरे हाइवा ने 7 साल के मासूम निखिल खूंटे को कुचल दिया. जिससे उस बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया, गुस्साए ग्रामीणों ने मिलकर बिलासपुर-रतनपुर हाइवे को जाम कर दिया. वहीं मामले में कार्रवाई करते हुए कोनी पुलिस ने हाइवा चालक को गिरफ्तार कर लिया है और हाइवा जब्त कर लिया हैं. फिलहाल मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक