प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। ग्राम दरगंवा में ट्रैक्टर पलटने से एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना पिपरिया थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार, किसान देवीचंद साहू ट्रैक्टर में गन्ना लोड कर फैक्ट्री की ओर जा रहा था। इस दौरान दोपहर करीब 1 बजे ग्राम दरगंवा के पास अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में देवीचंद साहू ट्रैक्टर के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पिपरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हृदय विदारक घटना के बाद मृतक के परिवार में शोक की लहर है।