CG Accident News : राम कुमार यादव, अंबिकापुर. अंबिकापुर के नेशनल हाईवे-43 पर दर्दनाक सड़क हादसे में कार चालक की मौत हो गई. गड्डे में घुसने से कार का टायर फट गया और वह बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े ब्रेकडाउन ट्रक से टकराई गई. हादसे में कार सवार दो लोग घायल हुए हैं. यह घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र की है.


अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे जा घुसी कार

जानकारी के मुताबिक, गोधनपुर निवासी अतुल सिंह रविवार की रात करीब 9 बजे अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए अंबिकापुर से अजब नगर जा रहा था. इसी दौरान कार का टायर गड्ढे में घुसने से टायर फट गया. इसके बाद कार अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे घुस गई. गाड़ी के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. कार चला रहे अतुला का सिर ट्रक के पीछे लगे लोहे के एंगल से टकराया और फट गया. हादसे के बाद अतुल को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इस हादसे के लगभग आधे घंटे पहले ही बाइक सवार भी ट्रक के नीचे घुस गया था. वहीं ट्रक से ऑटो की भी टक्कर हुई थी. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें