जांजगीर-चांपा। जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति और देवर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा अकलतरा थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के पास हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, राहुल साहू, उनकी पत्नी पूजा केवट और देवर प्रकाश साहू एक ही मोटरसाइकिल CG 22 V 6327 पर सवार होकर बिलासपुर से वापस लौट रहे थे। लगभग 12 से 1 बजे के बीच ओवर ब्रिज के पास मोटरसाइकिल अचानक अनियंत्रित होकर गिर गई। इसी बीच पीछे से आ रही एक ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

इस दुर्घटना में पूजा केवट के सिर में गंभीर चोट आई, जिसके कारण उसे तत्काल इलाज के लिए अकलतरा अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राहुल साहू और प्रकाश साहू भी गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जारी है।

पूजा केवट ने लगभग एक वर्ष पहले राहुल साहू से लव मैरिज की थी और बिलासपुर में अपनी बहन से मिलने गई थी। वहीं से वापस लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हुआ। पुलिस ने मामले में धारा 194 BNNS के तहत रिपोर्ट दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।