CG Accident News : मनेंद्र पटेल, दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग में शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. मृतिका की पहचान कोल्हियापुरी निवासी उत्तरा देशमुख के रूप हुई है. वह केपीएस स्कूल, दुर्ग में सफाई कर्मचारी के पद पर थी. घटना पुलगांव थाना इलाके का है. (दुर्ग में सड़क हादसा, KPS स्कूल की महिला कर्मचारी की मौत)

जानकारी के मुताबिक, महिला अपने घर से ड्यूटी करने स्कूल के लिए निकली थी. वह सुबह लगभग 7 बजे पुलगांव चौक में पैदल सड़क पार कर रही थी. इसी बीच अचानक तेज रफ्तार में आ रही अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद चालाक वाहन समेत भाग निकला. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है.

सीसीटीवी फुटेज से अज्ञात वाहन के पहचान की कोशिश 

पुलगांव थाना प्रभारी अमित अदानी ने बताया कि केपीएस स्कूल दुर्ग की कर्मचारी उत्तरा देशमुख (50 वर्ष) निवासी कोल्हियापुरी आज सुबह अपने कार्यस्थल पर पैदल जा रही थी. सुबह 7:00 बजे के करीब पुलगांव चौक पर अज्ञात वाहन के द्वारा उसे ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में उत्तरा देशमुख की मौके स्थल पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पहुंचकर घटना निरीक्षण के पश्चात अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है. सीसीटीवी फुटेज के सहयोग से अज्ञात वाहन के पहचान की प्रयास की जा रही है.