CG Accident : लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद : जिले में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई है. वाहन में 6 लोग सवार होकर देवरी मेला जा रहे थे. चार लोग घायल हुए है, जिनका उपचार जारी है. यह हादसा अर्जुन्दा थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, देवरी (द) गांव के मेला में मिठाई दुकान लगाने दुर्ग के व्यपारी अपने कामगारों के साथ सामान लेकर पिकअप से जा रहे थे. वाहन में 6 लोग सवार थे. देवसरा गांव के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में अजय गुप्ता और राकेश की मौत हो गई. वहीं 4 लोगो घायल हो गए, जिनका उपचार जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें