बलौदाबाजार। एक दर्दनाक सड़क हादसे में कॉलेज छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर चक्काजाम कर दिया. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ग्रामीणों को समझाने में जुटी है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जिले में भेंट-मुलाकात का कार्यक्रम आयोजित है. आयोजन के पूर्व ही जिले के ग्राम रिसदा में अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल सवारों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें बाइक सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा सवार घायल हो गया. हादसे में जान गंवाने वाली युवती कॉलेज की छात्रा बताई जा रही है. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है. वहीं हादसे में युवती की मौत से आक्रोशित ग्रामवासियों ने चक्काजाम कर क्षेत्र में बायपास रोड के अलावा मुआवजा राशि की मांग कर रहे हैं.

प्रदेश में बढ़ रहे सड़क हादसे

दो दिन पहले ही बिलासपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवती के साथ दो युवकों की कार के भीतर ही जिंदा जलकर मौत हो गई थी. रतनपुर रोड के पोड़ी गांव के पास घटित घटना में अनियंत्रित कार की पेड़ से इतनी जोरदार टक्कर हुई कि कार में तुरंत आग लग गई. कार सवारों को कार से निकलने का मौका तक नहीं मिला और तीनों कार के अंदर ही जलकर खाक हो गए.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक