अभनपुर. हाईवा की टक्कर से पैदल जा रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस घटना की जांच में जुटी है. यह घटना रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र की है.
जानकारी के अनुसार, अभनपुर के आजाद चौक निवासी अशोक तारक पिता नकुल तारक (50 वर्ष) पैदल कहीं जा रहा था. इसी दौरान सिग्नल चौक के पास एक अज्ञात हाईवा ने युवक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद चालक हाईवा लेकर फरार हो गया. युवक खून से लथपथ पड़ा था. घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि अज्ञात वाहन की तलाश की जा सके.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें