बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर सभी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती की प्रकिया शुरू कर दी गई है. इस क्रम में कोरबा जिले में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के 243 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. पारदर्शिता के लिए भर्ती की संपूर्ण कार्रवाई कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा की जाएगी.

कर्मचारी चयन बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोर्ड द्वारा जिले में तृतीय श्रेणी के अंतर्गत फॉर्मासिस्ट, ड्रेसर तथा स्वास्थ्य संयोजक के पदों पर भर्ती ली जाएगी. इसी प्रकार चतुर्थ श्रेणी के अंतर्गत भृत्य, वार्ड ब्वाय, वार्ड आया, स्वच्छक, चौकीदार, ओपीडी अटेण्डेंट तथा कुक के पदों पर भर्ती ली जाएगी.

इन पदों पर भर्ती के लिए जिला कोरबा के पात्र स्थानीय निवासी आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 21 मार्च से शुरू होगा. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल है. ऑनलाइन आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर 11 से 13 अप्रैल के बीच सुधार किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ विधानसभाः पार्षद निधि बढ़ाने का उठा मुद्दा, हाल ही में जनप्रतिनिधियों के मानदेय में हुई थी वृद्धि

ऑनलाइन आवेदन, शैक्षिक योग्यता तथा अन्य नियम एवं शर्ताें के संबंध में विस्तृत जानकारी कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बिलासपुर की वेबसाइट http://sjssbbilaspur.cgstate पर प्राप्त की जा सकती है.

इसे भी पढ़ें : बीजेपी की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने कांग्रेस में लगाई सेंध, पूर्व नपं उपाध्यक्ष समेत 58 कांग्रेसियों ने भाजपा का थामा दामन…