रायपुर। एसोसिएशन ऑफ़ सर्जनस ऑफ़ इंडिया की स्टेट कांफ्रेंस 6 व 7 मार्च को रायपुर में आयोजित की गई. इस कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ के लगभग सभी सर्जन्स ने हिस्सा लिया और राज्य के बाहर से आये सीनियर सर्जन से सर्जरी की बारीकियां समझी. डॉक्टर प्रोफेसर अनुराग श्रीवास्तव ने अपना 31 वर्ष का अनुभव साझा किया व बीच बीच में गीता के श्लोक से साइंस को जोड़कर समझाया.

डॉ अनुराग ने AIIMS ( आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस ) नई दिल्ली में सर्जरी विभाग के प्रमुख के तौर पर काम किया व उनके कई स्टूडेंट रायपुर में भी अपनी सेवाएं दे रहे है.

प्रोफेसर डॉ अनुराग श्रीवास्तव

डॉ अनुराग का मानना है कि लर्निंग कभी नहीं छोड़ना चाहिए . आज साइंस इतनी तेजी से आगे बढ़ रहा है और यदि हम अपनी कुशलता नहीं बढ़ाएंगे तो पीछे रह जायेंगे. हमें सभी डॉक्टर्स को इस तरह के एजुकेशनल प्रोग्राम में हिस्सा लेना चाहिए. जिससे एक मज़बूत व स्वास्थ्य समाज बनाने में मदद होगी.