कवर्धा। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण 20 सीटों में मतदान सम्पूर्ण हो गया है. चुनाव के बाद कवर्धा के कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अकबर ने कहा है कि चुनाव में मतदाताओं ने कोंग्रेस को भरपूर आशीर्वाद दिया है. साथ ही कहा कि कवर्धा से एकतरफा जीत का दावा किया है.

कांग्रेस चुनाव घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस सरकार ने सभी वर्गों के हित में कार्य किया है. कांग्रेस ने अपने वायदे को निभाया तथा 2018 के घोषणापत्र के बिंदुओं को पूरा किया. सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य किया है. सरकार ने अपनी कल्याणकारी योजनाओं के जरिए लोगों की जेब तक पैसा पहुंचाया. कवर्धा में विकास के इतने बड़े-बड़े कार्य हुए हैं कि इसको बताने में ही एक घंटा लग जायेगा.

करेंगे सभी वर्गों के हित में कार्य,लोगों की जेब में पहुंचेगा पैसा

कांग्रेस चुनाव घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अकबर ने कहा कि पिछली बार की तरह ही कांग्रेस ने इस बार भी बहुत अच्छा घोषणापत्र लाया है.किसानों का कर्जा फिर माफ किया जाएगा, 32 सौ रुपये क्विंटल में प्रति क्विटल धान खरीदा जाएगा. महिला स्व सहायता समूह का कर्जा माफ किया जाएगा. रसोई गैस सिलेंडर पर प्रति बार 5 सौ रुपए की सब्सिडी दी जाएगी. 2 सौ यूनिट तक की बिजली फ्री रहेगी. केजी से लेकर पीजी तक की पढ़ाई निशुल्क रहेगी. दुर्घटनाग्रस्त होने की स्थिति में सरकार पूरा इलाज निशुल्क कराएगी. गरीब परिवार को 10 लाख तथा एपीएल परिवार को 5 लाख रुपए तक की मेडिकल बीमा की सुविधा मिलेगी.

छत्तीसगढ के विकास के लिए कांग्रेस कटिबद्ध

प्रदेश मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान के हवाले से बताया कि प्रदेश में अभी जो योजनाएं चल रही है, वे योजनाएं आगे भी चलती रहेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कटिबद्ध है.
मोहम्मद अकबर ने कवर्धा में भारी बहुमत से जीत का दावा करते हुए प्रदेश में अबकी बार 75 पार का कांग्रेस का नारा सही साबित होने का दावा किया. प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहम्मद अकबर के अनुसार 2018 में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव में कांग्रेस ने 18 में से 17 सीट जीती थी. इस बार प्रथम चरण की सभी 20 बीस सीटों में जीत की स्थिति है.

मतदाताओं को दिया धन्यवाद

यह पूछने पर कि इस बार उनकी कितने वोटों से जीत होगी, उनका कहना है कि विकास की जीत होगी. प्रत्याशी मोहम्मद अकबर ने कांग्रेस को अपना समर्थन देने के लिए मतदाताओं का धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है.