सुधीर साहू, रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरे कई प्रत्याशी करोड़पति हैं. कई प्रत्याशियाें के पास करोड़ों रुपए से अधिक के जमीन-जायदाद व संपत्ति हैं. भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह से भी अमीर हैं. कवर्धा और पंडरिया विधानसभा में 30 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, जिसमें 5 प्रत्याशी करोड़पति हैं.
विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के दौरान सभी प्रत्याशियों ने अपना ब्यौरा निर्वाचन आयोग को साैंपा. इसमें जमीन-जायदाद से लेकर अपनी आमदनी और शैक्षणिक योग्यता भी दर्शाया. सबसे ज्यादा अमीर उम्मीदवार भाजपा की भावना बोहरा हैं. वहीं राजनांदगांव से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के पास 4.15 करोड़ रुपए की संपत्ति है. इसमें 2.92 लाख नकद है. पत्नी वीणा सिंह के नाम 1.21 करोड़ रुपये की संपत्तियां हैं. उनके पास दो करोड़ के जेवर हैं.
कवर्धा और पंडरिया के ये हैं करोड़पति प्रत्याशी
मोहम्मद अकबर – कांग्रेस
कवर्धा विधानसभा से मंत्री व विधायक मोहम्मद अकबर फिर से कांग्रेस प्रत्याशी हैं. उनके नामांकन फार्म पर गौर करें तो उनके 6 बैंक खाते हैं. वहीं शेयर, बीमा, सोना-चांदी, जेवरात, पेट्रोल पंप, इंटरप्राइजेस, कार सहित कुल जमा पूंजी 2 करोड़ 44 लाख रुपए हैं. वहीं जमीन जायदाद की बात करें तो इनके नाम पर खानदानी जमीन है. साथ ही अलग-अलग स्थानों पर भूमि है, जिसका वर्तमान बाजार मूल्य करीब 7 करोड़ 35 लाख रुपए है.
नीलकंठ चंद्रवंशी – कांग्रेस
कांग्रेस ने पंडरिया विधानसभा से पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी को मैदान में उतारा है. इनके पास भी पर्याप्त संपत्ति है. यह भी करोड़पति प्रत्याशी हैं. इनके नाम पर विभिन्न बैंकों में सात खाते हैं. चूंकि ठेकेदार हैं तो इनके नाम पर 11 वाहन हैं. वहीं बीमा प्रीमियम, सोना-चांदी के जेवरात सहित कुल संपत्ति 2 करोड़ 87 लाख रुपए है. वहीं 15 लाख रुपए के जमीन इनके नाम पर है.
भावना बोहरा- भाजपा
पंडरिया विधानसभा में भाजपा की ओर से भावना बोहरा प्रत्याशी हैं. इनके 18 बैंक खाते, कंपनी में शेयर, 8 बीमा प्रीमियम, जेवरात, कार सहित कुल 2 करोड़ 50 लाख रुपए है. वहीं कवर्धा, बेमेतरा, रायपुर के विभिन्न स्थानों पर कई प्लाट व जमीन है. कुल जमीन जायदाद की अनुमानित कीमत 21 करोड़ 12 लाख रुपए दर्शाया गया है.
विजय शर्मा – भाजपा
कवर्धा से भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा के पास करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति है. चार लाख से अधिक नकद, 25 तोला सोना और एक किलो चांदी है. कई बैंक खातों में जमा राशि भी शामिल है. ग्राम इंदोरी में कृषि भूमि, कवर्धा में वाणिज्यिक भवन भी शामिल है. उनकी पत्नी रश्मि के पास 3.55 लाख नगद रकम, 40 तोला सोना, एक किलो चांदी और एक्टिवा है. पत्नी के नाम पर प्लाट भी है.
खड़गराज सिंह – आम आदमी पार्टी
कवर्धा विधानसभा में लोहारा के राजा खड़गराज सिंह आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी हैं. नामांकन के दौरान जमा किए विस्तृत जानकारी पर से पता चला है कि इनके पास सबसे अधिक जमीन है. चूंकि राजा है तो विभिन्न स्थानों पर कई जमीन है. जमीन का बाजार मूल्य करीब 39 करोड़ रुपए है. वहीं चार बैंक खातों में बीमा, सोना-चांदी जेवरात, कार अन्य वाहन सहित करीब 40 लाख रुपए की संपत्ति है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक