रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन रायपुर जिले के 7 विधानसभा सीटों से भाजपा प्रत्याशियों ने एक साथ पत्र दाखिल किया. इस दौरान नामांकन रैली के बहाने बीजेपी ने शक्ति प्रदर्शन किया और कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर भाजपा के सातों प्रत्याशी नामांकन भरे.
बता दें कि रायपुर जिले के 7 विधानसभा सीटों भाजपा प्रत्याशी में रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर पश्चिम से राजेश मूणत, रायपुर उत्तर से पुरंदर मिश्रा, रायपुर ग्रामीण से मोतीलाल साहू, धरसीवा से अनुज शर्मा, आरंग से खूसवंत साहेब, अभनपुर से इंद्र कुमार साहू हैं.
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता मन बना चुकी है. हम पांच साल तक लोगों के बीच जाकर कांग्रेस के भ्रष्टाचार को उजागर किए है. जनता चुप है और चुप रहने का अर्थ परिवर्तन है. इस बार परिवर्तन की लहर है. हम पूर्ण बहुमत से सरकार बना रहे हैं.
रायपुर पश्चिम से बीजेपी प्रत्याशी राजेश मूणत ने कहा कि कांग्रेस ने पांच साल तक जनता को ठगा है. छत्तीसगढ़ घोटालों का गढ़ बन चुका है. आम जनता के बीच सच्चाई उजागर हो गई है. इस बार परिवर्तन के लिए तैयार है. हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रहे है.
रायपुर उत्तर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गरीबों किसानों की पार्टी है. हम पूरे प्रदेश में जनसंपर्क अभियान चलाकर हर वर्ग के पास पहुंच रहे हैं. जनता ने अपना मन बना लिया है. भाजपा को जनता का आशीर्वाद मिल रहा है. हमारा घोषणापत्र जल्द जारी होगा. जिसके बाद पूरे प्रदेश में बीजेपी एकतरफा माहौल के साथ बढ़त बनाएगी.
वहीं भाजपा प्रत्याशियों के बयान पर कांग्रेस के प्रत्याशियों ने पलटवार भी किया है. रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने कहा कि हमारी सरकार के पांच साल के कार्यकाल के बदौलत हम दोबारा सरकार बनाने वाले है. हम पांच साल तक जनता के बीच में जाकर उनका सूख और दुख बाटे है. आम जनता का आशीर्वाद हमे दोबारा मिल रहा है. बीजेपी का चेहरा प्रदेश की जनता ने नकार दिया है.
रायपुर ग्रामीण विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज शर्मा ने कहा कि ग्रामीण विधानसभा हमारा परिवार है. हम जनता के बीच रहने वाले लोग है. जनता ने हमे चुना है. कॉंग्रेस सरकार ने ग्रामीण विधानसभा की जनता को दिल खोलकर अपना प्यार दिया है. अब जनता हमे दोबारा सरकार पर ला रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक