CG Assembly Election 2023 : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 (Chhattisgarh Assembly Election 2023) को लेकर आज राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों का मजमा लगा रहेगा. भाजपा के स्टार प्रचारक पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सीएम योगी आदित्यनाथ और हिमंत विश्व शर्मा आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. इस दौरान ये सभी नेता अलग-अलग जिलों में भाजपा का धुआंधार प्रचार प्रसार करेंगे.

बता दें कि पहले चरण के मतदान के लिए आज प्रचार थम जाएगा. आज शाम पांच बजे तक कर सकते प्रचार. पांच बजे के बाद सार्वजनिक मंचों से प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित रहेगा. प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है. 20 सीटों में 223 उम्मीदवार मैदान में हैं.

पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लगातार दूसरे दिन छत्तीसगढ़ दूसरे पर रहेंगे.
सुबह 10:20 बजे पहुंचेंगे डोंगरगढ़.
डोंगरगढ़ में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे.
सुबह 11:15 पर डोगरगढ़ से मध्य प्रदेश के सिवनी के लिए रवाना होंगे.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सुबह 8:50 पर रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी.
रायपुर एयरपोर्ट से केशकाल के लिए रवाना होंगी.
केशकाल, फारसगांव, और कोंडागांव में करेंगे रोड शो,
दोपहर 1:15 बजे कोंडागांव में आम सभा को करेंगे संबोधित.
शाम 4:15 बजे कटघोरा और शाम 6:30 बजे कोरबा में करेगी आम सभा को संबोधित.
कोरबा में ही करेंगी रात्रि विश्राम.

सीएम योगी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

Yogi Adityanath. (File Photo: IANS)

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का आज छत्तीसगढ़ दौरे का दूसरा दिन है.
योगी आदित्यनाथ आज भी कई विधानसभाओं में धुआंधार प्रचार करेंगे.
सुकमा, बस्तर, राजनांदगांव का दौरा करेंगे.
सुकमा और बस्तर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
राजनांदगांव में रोड शो योगी आदित्यनाथ करेंगे.
10.30 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे.
10.40 को जगदलपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से सुकमा पुलिस लाइन ग्राउंड के लिए रवाना होगें.
सुबह 11.15 से सुकमा में आमसभा को संबोधित योगी आदित्यनाथ करेंगे.
12.35 मिनट पर बस्तर पहुंचकर आमसभा करेंगे .
2.15 से 4.30 तक राजनांदगांव में सभा और रोड शो करेंगे.
4.35 को राजनांदगांव से रायपुर के लिए रवाना होगें.
5.20 को रायपुर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होगें.

सीएम हिमंत विश्व शर्मा का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा सुबह 11:00 राजधानी रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
रायपुर एयरपोर्ट से सकरी के लिए रवाना होंगे.
सुबह 11:40 बजे सकरी में जनसभा को संबोधित करेंगे.
दोपहर 1:05 बजे भाटापारा में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे.
दोपहर 2:40 बजे डोंगरगढ़ में रोड शो करेंगे.
शाम 6:00 बजे अकलतरा में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे.
बिलासपुर में रात्रि विश्राम करेंगे.