सुधीर साहू, रायपुर. छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने शुक्रवार को प्रदेश की सबसे हॉट सीटों में से एक अंबिकापुर से अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन में दी जानकारी के मुताबिक, सबसे धनी विधायक टीएस सिंहदेव की संपत्ति बीते पांच सालों में घटी है. 2018 के मुकाबले इस बार उनकी संपत्ति में 52 करोड़ रुपए की कमी आई है. 2018 में चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के अनुसार टीएस सिंहदेव के पास 500 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति थी.

टीएस सिंहदेव 2008 में पहली बार अंबिकापुर विधानसभा चुनाव लड़ा और जीता. उसके बाद वे 2013 और 2018 में भी इसी सीट से चुनाव जीते थे. सिंहदेव चौथी बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि 2018 में राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही सिंहदेव राज्य सरकार में अलग-अलग विभागों के मंत्री हैं. टीएस सिंहदेव सरगुजा रियासत के राजा हैं. राज परिवार से होने के कारण उनके पास पुस्तैनी संपत्ति करोड़ों की है. शुक्रवार को दाखिल किए गए नामांकन पत्र में टीएस सिंहदेव ने अपनी संपत्ति 447.77 करोड़ रुपए बताई है. टीएस सिंहदेव के पास संपत्ति अचल स्वरूप में है.

विरासत में मिली है जमीनें और महल

टीएस सिंहदेव के पास विरासत में मिली करोड़ों की संपत्ति में पुराना राजमहल और जमीनें हैं. दाखिल किए गए नामांकन पत्र के अनुसार टीएस सिंहदेव के पास व्यवसायिक प्लॉट, भवन भी हैं. अचल संपत्ति 436.71 करोड़ रुपए है. वहीं चल संपत्ति 10 करोड़ 99 लाख रुपए है. चल संपत्ति के रुप में उनके पास बैंक में डिपॉजिट राशि, बीमा और निवेश की राशि शामिल हैं. टीएस सिंहदेव के काफिले में कई महंगी कारें शामिल हैं. सिंहदेव के पास 2006 मॉडल की होंडा सिविक कार, महिंद्रा एक्सयूवी 500, हुंडई वरना कार, ऑडी और मर्सडीज भी हैं.

टीएस सिंहदेव का शपथ पत्र यहां देखें –