CG Assembly Session 2022: छत्तीसगढ़ में ऑफलाइन और ऑनलाइन ठगी (CG online fraud) के बढ़ते मामले को लेकर विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया. इस दौरान भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने सदन (CG Assembly Session 2022) में प्रश्न में व्यवस्था मांगी. उन्होंने कहा कि यदि प्रश्न संक्षिप्त हो तो उत्तर भी संक्षिप्त रखा जाए.

इस पर मंत्री मोहम्मद अकबर (Minister Mohammad Akbar) ने कहा कि ध्यानाकर्षण में जिस घटना का जिक्र किया जाता है, वह पिछले विधानसभा के अंतिम दिन से लेकर वर्तमान विधानसभा के प्रारंभिक दिन के मध्य हुई घटनाओं पर लगाया जाता है. मंत्री ने भी इस पर आसंदी से व्यवस्था की मांग की.

मंत्री मो. अकबर ने कहा कि कोई भी ध्यानाकर्षण किसी स्पेसिफ़िक घटना पर लग सकता है, लेकिन जो ध्यानाकर्षण लगा है, जिसमें 29 घटनाओं का विवरण दिया गया है. पहले आसंदी ये तय कर दे कि इस पर जवाब दिया जा सकता है या नहीं ?

अजय चंद्राकर ने कहा कि ध्यानाकर्षण के दौरान मंत्री शिव डहरिया की लगातार टिप्पणी आती रही. मुख्यमंत्री की मौजूदगी में टिप्पणी होती रही. राज्य शासन के ध्यान में ये विषय आ चुका है. अब हम इस विषय पर कोई प्रश्न नहीं पूछेंगे.अजय चंद्राकर ने कहा कि विपक्ष के सदस्य होने के नाते हमने घटनाक्रमों को ध्यान में लाया है, कितने शब्दों में लाना है, यह आसंदी की व्यवस्था है.

संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि कॉल अटेंशन लंबा होने के कारण उत्तर भी लंबा होता है. यदि बातें संक्षिप्त में होगी तो उत्तर भी संक्षिप्त में मिलेगा.

विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने आसंदी से कहा कि सदस्यों से समय समय पर निवेदन किया गया है, सदन का समय कीमती है. इसलिए ऐसे प्रश्न रखें और ऐसे उत्तर रखें, जिसमें कार्य संक्षिप्त रूप में हो सके. सदस्यों को निर्देशित करते हुए कहा कि संक्षिप्त में प्रश्न और संक्षिप्त में उत्तर दें.

इसके पहले अजय चंद्राकर ने ध्यानाकर्षण सूचना के ज़रिए पूछा था कि प्रदेश में ठगी का मामले के संबंध में विधानसभा सत्र के दौरान बावजूद भी निरंतर बढ़ते ही जा रहा है. दुनिया भर के ठग गिरोह चाहे अंतराष्ट्रीय हो सभी का एक ही पंसद छत्तीसगढ़ है. प्रदेश में ठग गिरोह संचालित है, जहां से लूटपाट की घटना पूरी तैयारी के साथ किया जाता है. ठग अब तक ठगी की कई घटना को अंजाम दे चुके हैं.

इसमें से 9/7/2022 को जिला रायपुर के तिल्दा-नेवरा थाना अंतर्गत सरफोंगा निवासी को नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 3 लाख 50 हजार की ठगी की गई. यातायात पुलिस और कोर्ट के कर्मचारी बनकर लोगों से ठगी की जा रही है.

8/6/2022 जिला रायपुर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के प्रियदर्शनी नगर स्थित राम शाखा में फर्जी सिक्कों की एंट्री दिखाकर लगभग 5 करोड़ 60 लाख की ठगी की गई. एक किसान मनमोहन वर्मा से बीमा पॉलिसी के नाम पर 49 लाख रु की ठगी की गई.

7/6/2022 को जिला महासमुंद के सिटी कोतवाली अंतर्गत विनोद कमार ठगी की गयी। दिनांक 7/6/2022 को जिला महासमुंद के नदी और अन्य दो और लोगों से 3 लाख 80 हजार रू. की ठगी की गई. तंबोली, शशि कुमार तांडी एवं अन्य दो और लोगों से भी ठगी की गई.

इसके साथ ही विपक्ष ने कहा कि प्रदेश में ठगी के गिरोहों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. गिरोहों से पुलिस थाने में ही सेटेलमेंट कर रही है. पुलिस कई मामलों को थाने में ही रफादफा कर रही है. सरकार अपराध पर अंकुश लगाने में नाकामयाब हो रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus