बलरामपुर। जिले में पुलिस की पहल से जिले भर में 325 गांव में 650 टीमों द्वारा वॉलीबॉल (volleyball) का मैच खेला गया. जिसके लिए पुलिस विभाग ने सभी टीमों को खेल किट का भी वितरण किया था. इस दौरान गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड(Golden Book of World Records) की टीम भी जिले में मौजूद थी. जिनके द्वारा पुलिस के इस आयोजन को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में दर्ज करते हुए जिले के एसपी को बधाई दी गई है. इस दौरान जिले के कलेक्टर और जिला पंचायत की सीईओ भी मौजूद रही.
बलरामपुर जिले के एसपी ने खेल के साथ साथ सामुदायिक पुलिस को बढ़ावा देने के लिए अच्छी पहल की है. जिसके तहत जिले में 325 ग्राम पंचायतों में ग्राम खेल समिति का गठन कर वॉलीबॉल मैच का आयोजन करवाया गया. जिसमें 650 टीमों ने भाग लिया था और इसका उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को खेल से जोड़ने के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की पहुंच बेहतर हो सके और पुलिस का सूचना तंत्र मजबूत हो सके. साथ ही ग्रामीण अपनी बातों को प्रशासन तक आसानी से पहुचा सके ताकि उनकी समस्याओं का निराकरण भी हो सके. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई खेल प्रतिभा इस आयोजन से बाहर आ सके. जिसके बाद अच्छे खिलाड़ियो को राष्ट्रीय स्तर तक खेलने का मौका भी पुलिस प्रशासन उपलब्ध कराएगा.
वही जिले में पुलिस द्वारा बालीवाल के इस बृहद आयोजन का आंकलन करने के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी आई हुई थी. जिसने बताया है की ये अपने आप में एक अनोखा आयोजन था जिसका आंकलन हमारी टीम द्वारा की गई है. जिसके बाद जिले में एक साथ 325 गांव में 650 टीमों के द्वारा बालीवाल मैच का आयोजन एक ही दिन में सम्पन्न कराया गया है. जिसके बाद पुलिस के इस आयोजन को स्वतंत्रता दिवस के दिन गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है, जिसके तहत जिले के एसपी को उसका प्रमाणपत्र भी दे दिए गया है.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें