मनोज यादव, कोरबा. छत्तीसगढ़ के वन परिक्षेत्र इलाकों में वन्य प्राणियों के हमले की घटाएं बढ़ती जा रही है. जंगली जानवरों ग्रामीणों पर हमला कर रहे हैं. वहीं कोरबा जिले में भालू ने एक ग्रामीण पर जानलेवा हमला (Bear Attack) कर दिया. ग्रामीण की जान पर बानी तो उसने डट कर भालू से मुकाबला भी किया. फिर जैसे-तैसे उसकी जान बची. भालू के हमले से अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका इलाज अस्पताल में जारी है. ये घटना डोंगरतराई गांव की है.

जानकारी के अनुसार, जिले में तेंदू पत्ता तोड़ने का कार्य जोर से चल रहा है. वहीं पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक अंतर्गत डोंगरतराई गांव के निवासी कंवल सिंह ओडे (50 वर्ष) तेंदू पत्ता तोड़ने जंगल गया था. इस दौरान अधेड़ पर भालू ने हमला कर दिया.

हमले के दौरान तकरीबन 10 मिनट तक ग्रामीण भालू से लड़ता रहा. चीख पुकार मचाने पर तेंदूपत्ता तोड़ रहे अन्य ग्रामीणों ने भालू को खदेड़ा तब जाकर कंवल की जान बची. इसके बाद संजीवनी 108 की सहायता से उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया. घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा में जारी है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें