CG Bear Attack, महासमुंद। जिले के पिथौरा वन परिक्षेत्र के टेका गांव में खेत देखने गए दो ग्रामीणों पर भालुओं के दल ने जानलेवा हमला (Bears Attack) कर दिया. आसपास मौजूद ग्रामीणों के शोर शराबे से भालू मौके से भाग निकले. भालू के हमले में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा बुरी तरह से घायल है. घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जहां उसका उपचार जारी है.

जानकारी के अनुसार, पिथौरा वन परिक्षेत्र के टेका गांव में पहाड़ी जंगल से लगे खेत को दो व्यक्ति देखने गए थे. तभी भालू के एक दल ने दोनों ग्रामीणों पर हमला कर दिया. हमले में एक व्यक्ति राज कुमार भोई उम्र 43 वर्ष निवासी टेका की मौत हो गई और बैसाखू बरिहा उम्र 42 वर्ष निवासी टेका गंभीर रुप से घायल हो गया. आसपास के खेत में काम कर रहे लोगों ने शोर मचाया जिससे भालू मौके से भाग गए. 108 की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा लाया गया. जहां घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

प्रत्यक्षदर्शीयो की माने तो एक भालू और दो शावक ने ग्रामीणों पर हमला किया है. घटना में वन विभाग ने घायल को 1000 रुपये और मृतक के परिजन को 25 हजार की आर्थिक मदद दी है.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें