शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने छापेमारी की है. छापेमारी से कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. करीबन 11 सदस्यीय टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है.
दरअसल, सेंट्रल जीएसटी की टीम ने राजधानी के पचपेड़ी नाका स्थित केपिटल स्क्वायर कॉप्लेक्स के बाथ क्रिएशन सेनेटरी स्टोर पर छापेमारी की है. करीबन 11 सदस्यीय टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है.
दुकान संचालक सुशील उर्फ डब्बू बलानी से पूछताछ जारी है. बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और दस्तावेज जब्त किए गए हैं. जीएसटी चोरी की शिकायत पर दबिश दी गई है.
बता दें कि सुशील उर्फ डब्बू बलानी तीन भाई हैं. तीनों की अलग-अलग फर्म है. सुशील उर्फ डब्बू बलानी और बड़े भाई सुनील बलानी के घर और अन्य ठिकानों पर दबिश की सूचना है.