रायपुर। विधानसभा का दौरा कर रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. सूरजपुर जिला पंचायत सीईओ राहुल देव को हटाने के साथ उनके स्थान पर लीना कोसम को नई सीईओ नियुक्त किया गया है. राहुल देव को जांजगीर जिला में अपर कलेक्टर नियुक्त किया गया है. इस संबंध में मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर के टेकऑफ होते ही आदेश जारी हो गया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा दौरे की कड़ी में सोमवार को सूरजपुर पहुंचे थे. मुख्यालय में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक समेत जिले के सभी विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की एक भी शिकायत नहीं मिली. गोधन न्याय योजना में खरीदी से लेकर राशि वितरण तक की प्रक्रिया में सब ठीक है. गौठान में स्व-सहायता समूह अच्छा काम कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की सभी जगह तारीफ हो रही है. वहीं मुख्यमंत्री ने राजस्व अमले के कामकाज पर असंतोष जताते हुए राजस्व अमले को निचले स्तर पर काम करने की जरूरत बताई. इसके साथ राजस्व रिकार्ड की दुरुस्ती और नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन उचित ढंग से समय सीमा पर पूरे होने के निर्देश दिए.