रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने ट्रांसफर से बैन हटा दिया है. 16 अगस्त से 10 सितंबर तक जिला स्तर के तबादले हो सकेंगे. वहीं 10 सितंबर से 30 सितंबर तक राज्य स्तरीय तबादले होंगे. भूपेश बघेल सरकार ने कर्मचारियों के ट्रांसफर पर दो साल से लगे बैन हटाने का फैसला किया है.
इससे पहले कैबिनेट की अनुशंसा पर बनी मंत्रिमंडलीय उप समिति ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रिपोर्ट सौंपी. मुख्यमंत्री ने उसका अनुमोदन किया. मुख्यमंत्री ने सिर्फ तीन प्वाइंट चेंज करने के निर्देश दिए, जिसे मंत्रिमंडलीय उप समिति ने छह पन्नों की रिपोर्ट में सुझाया था.
पढ़िए आदेश काॅपी –