राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना विकराल रूप लेता नजर आ रहा है. कोरोना से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. राजनांदगांव में तैनात पुलिस जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. एक साथ जिले में 35 पुलिस जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने तीसरी लहर की आशंका को लेकर उच्चस्तरीय आपात बैठक ली है.
राजनांदगांव में 35 जवान कोरोना पॉजिटिव
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने राजनांदगांव में 35 जवानों के कोरोना पॉजिटिव होने पर उच्चस्तरीय आपात बैठक ली. उन्होंने राजनांदगांव पीटीएस परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया. इस क्षेत्र को तत्काल सील करने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि पीटीएस राजनांदगांव में पुलिस के जवानों के परीक्षण में 35 जवानों का कोरोना पॉजिटिव होना चिंताजनक है. ये जवान सुकमा, कोंडागांव एवं कबीरधाम से आए हैं. सभी संदिग्ध जवानों को भी निगरानी में रखें. स्टाफ सहित सभी का कोविड-19 परीक्षण करवाएं. उन्होंने जवानों का कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करने के निर्देश दिए.
कलेक्टर सिन्हा ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है. स्वास्थ्य की सुरक्षा सर्वोपरि है. अपने और अपने परिजनों की सुरक्षा के लिए कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर मास्क लगाने, हाथों को बार-बार धोने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें.
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, पीटीएस राजनांदगांव के प्रभारी अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इरफान खान, संयुक्त कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम मुकेश रावटे, ई-जिला प्रबंधक श्री सौरभ मिश्रा, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के अविन चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
देखिए वीडियो-
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक