कांकेर. मतदान के बीच एक बार भी नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश की है. पुलिस और नक्सलियों के बीच आधा घंटा मुठभेड़ होने की जानकारी है. इस घटना में एक किसान के घायल होने की भी जानकारी सामने आई है. अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि, कितने लोग घायल हैं. हालांकि, अब तक ये इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि कितने लोग घायल हैं. कुछ नक्सलियों के घायल या मृत होने की संभावना है. साथ ही नक्सल मुठभेड़ में AK47 भी बरामद किया गया है.
जानकारी के अनुसार, बांदे थाना क्षेत्र में बीएसएफ़ एवं डीआरजी की टीम मतदान के लिए एरिया डोमिनेशन पर निकली थी. इसी दौरान डीआरजी के साथ पानावर के पास मुठभेड़ हुई है. ये घटना पोलिंग बूथ से काफी दूर की बताई जा रही है.
बता दें कि, इस घटना से पहले भी दूरमा और सिंगाराम के जंगल में नक्सलियों ने बीजीएल दागे थे. नक्सली मतदाताओं को रोकने का प्रयास कर रहे थे. घटना में कोई हताहत नहीं हुई थी.
वहीं सुकमा जिले में मतदान सुरक्षा के लिए कैंप तोंडामार्का से कोबरा 206 और सीआरपीएफ के जवान एरिया डॉमिनेशन अभियान में एल्मागुंडा गांव की ओर निकले थे. गश्त के दौरान कोबरा 206 के जवान निरीक्षक श्रीकांत का पैर पूर्व से नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED में पड़ने से ब्लास्ट हुआ है. घायल जवान का प्राथमिक उपचार कैंप में मेडिकल अफसर द्वारा किया जा रहा है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें