रायपुर. छत्तीसगढ़ शासन ने आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. वहीं शासन की ओर से डॉ. आलोक शुक्ला को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ ग्रामीण औद्योगिक पार्क, सी मार्ट और गोधन मिशन के समन्वयक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. शासन ने आदेश जारी कर दिया है.

एनआरडीए के सीईओ डॉक्टर अय्याज तंबोली को कृषि विभाग के विशेष सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही माटी पूजन अभियान के प्रभारी अधिकारी की भी जिम्मेदारी सम्भालेंगे. वहीं जयप्रकाश मौर्य खनिज साधन विभाग के संयुक्त सचिव बनाए गए हैं. इनके अलावा पुष्पा साहू को पंचायत व ग्रामीण विकास और वन विभाग की संयुक्त संचालक की जिम्मेदारी दी गई है.

बता दें कि डॉ. आलोक शुक्ला के पास अभी प्रमुख सचिव शिक्षा विभाग, ग्राम उद्योग विभाग, विज्ञान एवं प्रद्योगिकी विभाग, अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल और व्यवसायिक परीक्षा प्रभार है.