अजय सूर्यवंशी, जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर से बड़ी खबर है. आकाशीय बिजली का कहर बरपा है. दो अलग परिवार के 9 लोग बिजली की चपेट में आए हैं. एक की मौत हो गई है. वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक बगीचा के छिछली गांव में एक ही परिवार के मां-बेटा और 4 बेटियां चपेट में आई हैं, जिसमें से बेटे की मौत हो गई है. वहीं भड़िया गांव में तीन लोग चपेट में आए हैं. बताया जा रहा है कि तीनों गंभीर रूप से घायल हैं.

बताया जा रहा है कि उपचार के लिए बगीचा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. तहसीलदार और पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है. घायलों का इलाज जारी है. वहीं परिवार के लोगों में चीख-पुकार मची हुई है.

बगीचा BMO सुनील लकड़ा ने कहा कि एक ही परिवार के मां बेटा सहित 6 सदस्य इसकी चपेट में आ गए हैं. इस दौरान राजू नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. आकाशीय बिजली गिरने की भड़िया गांव में दूसरी घटना हुई. इसमें 3 लोग बुरी तरह से झुल गए हैं. सभी घायलों की चिंताजनक स्थिति देखकर उनका सघन उपचार शुरू कर दिया गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus