गौरव जैन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने और शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारी स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान कई शिक्षक स्कूल से नदारद मिले, जिनको निलंबित कर दिया गया है.

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि जिले के दूरस्थ अंचलों में शिक्षकों के द्वारा बिना कारण बताए लगातार अनुपस्थित रह रहे हैं. कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण के दौरान सभी अनुपस्थित पाए गए.

स्कूल से नदारद शिक्षकों पर अवैतनिक की कार्रवाई की जा रही है. जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आज स्कूलों के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान विकासखण्ड गौरेला में 7, पेण्ड्रा में 1 और मरवाही में 3 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए.

जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी अनुपस्थिति शिक्षकों को अवैतनिक किए जाने के निर्देश दिए हैं. भविष्य में स्कूलों के शिक्षकों को बिना बताए अनुपस्थित रहने पर और भी कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात सामने आ रही है.