रायपुर. झारखंड में मचे राजनीतिक बवाल के बीच UPA के 41 विधायक स्पेशल फ्लाइट से रांची से रायपुर पहुंच गए हैं. जानकारी के मुताबिक सभी राजधानी के मेफेयर रिसॉर्ट में ठहरेंगे. मेयफेयर रिसोर्ट के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. तीन थाना प्रभारियों के साथ दर्जनों जवानों को तैनात किया गया है.
बता दें कि झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कुर्सी पर मंडरा रहे खतरे बाद से सूबे की सियासत में भी खलबली मच गई है. खतरा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर है, लेकिन खरीद-फरोख्त की संभावनाओं के बीच विधायकों को एहितियातन रायपुर लाया गया है.
कुर्सी पर इसलिए छाए संकट के बादल ?
सोरेन के सीएम बने रहने के संशय के पीछे उन पर लगे कथित खदान की लीज अपने नाम करने का आरोप है. इसे लेकर चुनाव आयोग ने अपना सुझाव राज्यपाल रमेश बैस को दे दिया है. अब राज्यपाल के फैसले का इंतजार किया जा रहा है. सोरेन की कुर्सी बचेगी या नहीं ये सब राज्यपाल के फैसले पर निर्भर करता है.
जानिए झारखंड की राजनीतिक स्थिति
झारखंड विधानसभा में 81 विधायक हैं. इनमें से यूपीए गठबंधन के पास 50 विधायकों का समर्थन है. भाजपा गठबंधन के पास कुल मिलाकर 30 विधायक हैं. ऐसे में विधायकों के एकजुट रहते सत्ता परिवर्तन की गुंजाइश नहीं बन रही है. हेमंत सोरेन अब अपने 10 मंत्रियों के साथ राजधानी में रहेंगे. वहीं 39 विधायक कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में कुछ दिन रहने वाले हैं.
देखें वीडियो –
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक