रायपुर. बीजेपी से इस्तीफे के बाद नंदकुमार साय के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं. इतना ही नहीं कांग्रेस के बड़े नेताओं से संपर्क में होने की चर्चा भी है. जानकारी के अनुसार कल सुबह 10.30 बजे कांग्रेस के बड़े नेता एकत्रित होंगे. ऐसे में मामला नंदकुमार साय से जोड़कर देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी सुबह कांग्रेस भवन पहुंचेंगे.

वहीं सीएम भूपेश ने ट्वीट कर कहा, आज श्री नंद कुमार साय जी ने अपने साथ-साथ आदिवासियों के “मन की बात” भी कह दी है. भाजपा आदिवासी विरोधी है.

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने नंद कुमार साय को कांग्रेस पार्टी में आने का न्योता दिया है. उन्होंने कहा उनकी विचारधारा कांग्रेस से मिलती है.

नन्दकुमार साय के इस्तीफे पर मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया ने कहा, भाजपा पूरे देश में आदिवासियों के साथ भेदभाव और अपमान कर रही. भाजपा से पूरे आदिवासी समाज नाराज चल रहे हैं. नन्दकुमार साय प्रदेश के बड़े आदिवासी नेता हैं. उनका भाजपा से नाराज होना पूरे आदिवासी समाज का नाराज होना है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस में जाने की अटकलों पर कहा, ये नन्दकुमार साय को तय करना है.