सत्यपाल राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस ने फिर से अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है. इस बीच छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र और उनके अभिभावक चिंतित नजर आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के सचिव वीके गोयल ने लल्लूराम डॉट कॉम से बोर्ड परीक्षा को लेकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बोर्ड परीक्षा को लेकर कई जानकारियां दी.

इसे भी पढ़ें:  CM भूपेश की PC: बोले- BJP डराकर मांगती है वोट, असम में नहीं लागू होगा CAA !

माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के सचिव वीके गोयल ने कहा कि बोर्ड परीक्षा परिस्थिति पर निर्भर है. परीक्षा के एक सप्ताह पहले परिस्थिति का अवलोकन किया जाएगा. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए परीक्षा की तारीखें बढ़ सकती है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्लान बी पर भी काम जारी है. पहले से तीन गुना ज़्यादा परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: कांग्रेसी पार्षद ने की सरेराह महिला की पिटाई, पुलिस ने दर्ज किया मामला, देखिए वीडियो

read more:  Actor-Politician Jaya Bachchan Condemns Uttarakhand CM Statement on ‘Ripped Jeans’

सवाल 1-  बोर्ड परीक्षा को लेकर पालकों की चिंता बढ़ गई है चिंता को दूर करने के लिए माशिमं के पास क्या व्यवस्था है ?

जवाब- माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव वीके गोयल ने बताया कि पालकों को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. कोरोना एडवाइजरी का कड़ाई से पालन किया जाएगा. इसके मद्देनज़र पहले से तीन गुना ज़्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. लगभग सभी स्कूल परीक्षा केंद्र होगा. पहले बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 2200 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए 6 हजार से ज़्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

सवाल 2- सब को जनरल प्रमोशन दसवी बारहवी की परीक्षा क्यों ?

जवाब- माशिमं सचिव वी के गोयल ने कहा कि परीक्षा लेने का पीछे का मक़सद विद्यार्थियों के भविष्य से जुड़ा हुआ है. कई प्रवेश परीक्षा परसेंटेज के आधार पर होता है. जनरल प्रमोशन देने से बोर्ड परीक्षाओं से छात्र वंचित हो जाएंगे.

सवाल 3- जिस रफ़्तार से कोरोना मरीज़ों की संख्या बढ़ रहा है फिर भी परीक्षा लिया जाएगा क्या ?

जवाब- सचिव ने कहा कि बिल्कुल परीक्षा के एक सप्ताह पहले परिस्थिति का अवलोकन किया जाएगा. परिस्थिति अनुकूल होने पर समयसारणी अनुसार परीक्षा ली जाएगी. फ़िलहाल जारी समय सारणी यथावत है.

सवाल 4- परिस्थिति समीक्षा की बात कह रहे हैं तो क्या आप प्लान B पर काम किया जा रहा है ?

जवाब- 10वीं की परीक्षा 15 अप्रैल से एक मई निर्धारित है. बारहवीं की परीक्षा 3 मई से 24 मई तक निर्धारित है. इस तरह अभी परीक्षा में काफ़ी समय है. अगर कोरोना संक्रमण परीक्षा के समय में कम नहीं होता है, तो परीक्षा का समय बढ़ाया भी जा सकता है. समय और परिस्थिति के आधार पर उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर फ़ैसला लिया जाएगा.

सवाल 5- अगर कोई विद्यार्थी को रोना संक्रमित है तो उसके परीक्षा के लिए क्या व्यवस्था है ?

जवाब- कोई भी कोना संक्रमित विद्यार्थी परीक्षा दे सकते हैं. इसके लिए व्यवस्था की गई है. परीक्षा देने के हालात में नहीं हैं, तो उनके पास पूरक परीक्षा का अवसर होता है.

लोगों को अपने आगोश में ले रहा कोरोना

गौरतलब है छत्तीसगढ़ और होना संक्रमण के आगोश में हैं. मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मौत का तांडव जारी है. ऐसे में अपने बच्चों को लेकर अभिभावकों का चिंता जायज है. पालकों के सवालों का जवाब माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने दिया है.

बातचीत की मुख्य बातें-

  • कोरोना परिस्थिति पर निर्भर बोर्ड परीक्षा
  • परीक्षा के एक सप्ताह पहले परिस्थिति का किया जाएगा अवलोकन
  • बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बढ़ सकता है परीक्षा का डेट
  • बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्लान बी पर भी काम जारी
  • पहले से तीन गुना ज़्यादा बनाए गए हैं परीक्षा केन्द्र
  • पहले 2200 परीक्षा केंद्र को बढ़ाकर 6 हजार से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए
  • लगभग सभी स्कूल होगा परीक्षा केंद्र
  • 10वीं की परीक्षा 15 अप्रैल से एक मई निर्धारित
  • बारहवीं की परीक्षा 3 मई से 24 मई तक निर्धारित
  • फ़िलहाल पूर्व जारी समय सारणी यथावत