CG Board Exam News: रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा 2026 के नियमित छात्र छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. एक जनवरी 2026 से 20 जनवरी 2026 के बीच सभी मान्यता प्राप्त संस्थाओं में प्रायोगिक परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है. प्रायोगिक परीक्षाओं में आंतरिक और बाह्य दोनों प्रकार के परीक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है. मंडल ने प्रदेशभर के सभी प्राचार्यों को दिशानिर्देश जारी कर समय-सीमा के अंदर प्रैक्टिकल परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए कहा है.

20 दिन में प्रैक्टिकल कराने प्राचार्यों को निर्देशः माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रायोगिक परीक्षा को 20 दिन में कराने के निर्देश दिए हैं. मंडल ने प्राचार्यों को प्रैक्टिकल एक्जाम का ऐसा टाइम टेबल बनाने के लिए कहा है, जिससे कि 20 दिन में परीक्षा कार्य संपन्न कराया जा सके. परीक्षा के बाद अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि और शील्ड पेपर जमा करने की अंतिम तिथि भी जल्द घोषित की जाएगी. प्रैक्टिकल परीक्षाओं के बाद मंडल जल्द ही बोर्ड परीक्षाओं की समय सारणी जारी करेगा. (CG Board Exam News)

