रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के साथ व्यावसायिक पाठ्यक्रम और शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि पाठ्यक्रम की समय सारणी घोषित कर दी है.

मंडल की ओर से घोषित समय सारणी के अनुसार 10वीं बोर्ड की परीक्षा एक मार्च को प्रथम भाषा (विशिष्ट) के साथ शुरू होगी, और समापन 19 मार्च को द्वितीय व तृतीय भाषा की परीक्षा के साथ होगी. दृष्टिहीन अथवा मूक-बधिर छात्रों के लिए 23 मार्च को संगीत व ड्राइंग-पेंटिंग की परीक्षा होगी. परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 12.30 बजे तक रहेगा.

12वीं की परीक्षा 2 मार्च को प्रथम भाषा (विशिष्ट) के साथ शुरू होगी. वहीं समापन 29 मार्च को पर्यावरण विषय के प्रश्नपत्र के साथ होगा. परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 12.30 बजे तक रहेगा.

हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट वोकेशनल कोर्स की परीक्षा 2 मार्च को प्रथम भाषा (विशिष्ट) के साथ शुरू होगी और 29 मार्च को पर्यावरण विषय की परीक्षा के साथ संपन्न होगी. परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 12.30 बजे तक रहेगा.

इसके अलावा शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि की परीक्षा दे रहे प्रथम वर्ष के छात्रों की परीक्षा 11 मार्च को शारीरिक शिक्षा का इतिहास और सिद्धांत के साथ शुरू होगी, और 18 मार्च को शरीर रचना, शरीर क्रिया विज्ञान व शारीरिक व्याख्यान, क्रियात्मक विज्ञान के साथ समाप्त होगी. द्वितीय वर्ष की परीक्षा 12 मार्च को शारीरिक शिक्षा का संगठन से शुरू होगी, और 19 मार्च को निर्णायन व अधिशिक्षा के साथ समाप्त होगी. परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक रहेगा.

देखिये 10वीं और 12वीं  परीक्षा की समय सारणी –