सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। बोर्ड परीक्षा में असफल विद्यार्थियों के लिए राहत की खबर है. अवसर परीक्षा के तहत सफल होने के लिए चार बार परीक्षा देने का अवसर मिलेगा, इसमें जिन विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा नहीं दी है, उनके साथ फेल और पूरक पाए छात्र परीक्षा दे सकते हैं. इस बात की पुष्टि माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव वीके गोयल ने की है.

माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव गोयल ने बताया कि जिन विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम पूरक है, वो तो परीक्षा देंगे ही, और जो विद्यार्थी दो से अधिक विषय में फ़ेल है वो भी परीक्षा दे सकते हैं. इसके अलावा जो विद्यार्थी परीक्षा ही नहीं दिए है यानी परीक्षा के सभी सब्जेक्ट में अनुपस्थित रहे हैं, उनको भी चार मौक़ा मिलेगा.

अवसर परीक्षा के तहत दसवीं और बारहवीं के बोर्ड परीक्षा में असफल विद्यार्थियों के लिए यह सफलता का एक रास्ता है, जिसमें परीक्षा पास करने के लिए चार मौक़ा दिया जाएगा. इसमें पहली परीक्षा अभी जो बोर्ड परीक्षा दिए हैं, दूसरी परीक्षा जो आगामी समय में पूरक परीक्षा, और तीसरी परीक्षा जो आगामी सत्र में बोर्ड की फिर से होने वाली परीक्षा और चौथी परीक्षा जो आगामी बोर्ड परीक्षा के बाद पूरक परीक्षा होगी. इस तरह से इन चारों परीक्षाओं में विद्यार्थियों को पास होने का मौक़ा दिया जाएगा.