जशपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी किया, जिसमें राज्य के पूरे 171 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में से जशपुर व कांसाबेल की छात्राओं ने प्रावीण्य सूची में चौथा स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है.

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि अपनी स्थापना के द्वितीय वर्ष में ही विद्यालय की छात्रा सौम्या यादव ने छग माशिमं की 10वीं बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची में चौथा स्थान बनाया है. सौम्या यादव होनहार छात्रा हैं, जो केवल पढ़ाई में ही नहीं बल्कि खेलकूद, सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों में भी हमेशा अव्वल रहती है.

शिक्षकों से हमेशा मार्गदर्शन लेती है सौम्या
प्राचार्य ने बताया सौम्या नियमित विद्यालय आती है और सभी शिक्षकों से हमेशा मार्गदर्शन लेती रहती है. रोज एक-एक बच्चों के परफॉर्मेंस पर विशेष ध्यान दिया जाता है, जिसका परिणाम है कि आज स्वामी आत्मानंद विद्यालय की एक छात्रा प्रवीण्य सूची में पूरे छत्तीसगढ़ में चौथा स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता और विद्यालय को गौरवान्वित किया है. इसी तरह स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कांसाबेल की छात्रा साक्षी सिंह कुशवाहा, लैलुंगा की छात्रा मुस्कान अग्रवाल ने भी प्रावीण्य सूची में चौथा स्थान प्राप्त कर पूरे प्रदेश के स्वामी आत्मानंद विद्यालयों को गौरवान्वित किया है.

कलेक्टर व प्राचार्यों ने दी बधाई
पूरे छत्तीसगढ़ में 171 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालित है. इनमें से जशपुर जिले की 2 छात्राओं ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है. छात्राओं की इस उपलब्धि पर कलेक्टर रितेश अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी जेके प्रसाद, जशपुर विद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता, कांसाबेल विद्यालय के प्राचार्य तेज कुमार ने खुशी जताते हुए बधाई दी.