रायपुर- प्रदेश में शुक्रवार को 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. परीक्षा में सफल होने वाले छात्र खुशी से झूम उठे. वहीं दूसरी ओर जिन्हें परीक्षा में अपेक्षाकृत सफलता नहीं मिली, वे निराशा में डूब गए. इन छात्रों ने ऐसा कदम उठा लिया जिसकी कोई कल्पना नहीं की थी.

कवर्धा कलेक्टर अवनीश शरण ने फेसबुक पर भावुक पोस्ट कर बोर्ड परीक्षा में सफल नहीं होने वाले छात्रों को निराश नहीं होने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आज मैंने अखबार में एक चौंकाने वाली खबर पढ़ी कि परीक्षा में अप्रत्याशित परिणाम के कारण एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. मैं सभी छात्रों और उनके माता-पिता से अपील करता हूं कि वे परिणाम को गंभीरता से न लें. यह एक नंबर गेम है.

आपको अपने करियर को साबित करने के कई और मौके मिलेंगे. चलते रहो. कलेक्टर ने अपनी शिक्षा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वे खुद औसत छात्र रहे हैं. कम नंबर आने के बावजूद वे हार नहीं माने. मैट्रिक में 45 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था. इसके बावजूद हौसला नहीं खोया. और आगे मेहनत कर स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ. लगन के आगे नंबर कुछ नहीं होता. अपनी मेहनत जारी रखते हुए यूपीएससी जैसे कठिन परीक्षा को अच्छे नंबरों से पास किया. इसलिए आप भी अपना हौसला बनाए रखे.

इसे  भी पढ़े-बारहवीं में फेल होने पर दिव्यांग छात्र ने लगाई फांसी, जिला प्रशासन ने छात्रों से की अपील, कहा- परिणाम से नाखुश विद्यार्थी न उठाएं आत्मघाती कदम