बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक 12 वर्षीय बालक एनीकट पार करते हुए लीलागर नदी के तेज बहाव में बह गया. घटना पचपेड़ी नाका थाना क्षेत्र के टांगर गांव की बताई जा रही है. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF की टीमें तत्तकाल मौके पर पहुंची और बालक की तलाश में जुट गई. लेकिन अब तक उसका पता नहीं चल सका है. 

जानकारी के मुताबिक, इन दिनों लगातार बारिश के चलते लीलागर नदी के उफान पर है और पानी एनीकट के ऊपर से बह रहा है.  ऐसे में बालक एनीकट को सायकिल के साथ पार कर रहा था. इसी दौरान वह तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया. फिलहाल बालक की पहचान नहीं की जा सकी है. मौके से पुलिस ने सायकल बरामद कर बालक की खोजबीन और उसकी पहचान पता करने में जुटी हुई है.