सत्या राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं के पूरक परीक्षा (supplementary exam) की समय सारणी घोषित कर दी है. इस संबंध में माशिम ने आदेश भी जारी किया है. जिसमें नियमित, स्वाध्यायी, द्वितीय और चतुर्थ अवसर परीक्षा के लिए समय सारणी जारी किया गया है. 10वीं-12वीं के पूरक परीक्षा 6 जुलाई से शुरू होगी जो 20 जुलाई तक होगी.
जारी आदेश के मुताबिक, हाई स्कूल के लिए 6 जुलाई से 14 जुलाई तक परीक्षा होगी. इसके लिए सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक समय निर्धारित किया गया है.
हायर सेकेंडरी के लिए पूरक परीक्षा 6 जुलाई से 20 जुलाई तक परीक्षा होगी. इसके लिए सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक समय निर्धारित किया गया है.
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव व्हीके गोयल ने बताया कि दसवीं और बारहवीं बोर्ड में लगभग 1,35,000 विद्यार्थी फेल हुए थे. जो विद्यार्थी दो विषय में फेल हुए हैं वो पूरक परीक्षा दे सकते हैं और जो दो विषय से अधिक विषय में फेल हुए हैं वह अवसर परीक्षा देंगे.
देखिये आदेश-
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के सबसे विश्वसनीय सर्वे में हिस्सा लें
सर्वे में हिस्सा लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://survey.lalluram.com/cg