सुकमा। जिले के सिलगेर इलाके में आईईडी ब्लास्ट करने की खबर सामने आई है. शुरूआती जानकारी के मुताबिक, जवानों के मूवमेंट के बीच नक्सलियों ने ट्रक को निशाना बनाने IED लगाई थी. जिसकी चपेट में आने से 2 जवानों की मौत हो गई है. वहीं कई जवान घायल बता जा रहे है.

एसएसपी आकाश राव ने बताया कि थाना जगरगुंडा के अंतर्गत कैम्प सिलगेर से 201 कोबरा वाहिनी की एडवांस पार्टी ड्यूटी के दौरान ट्रक और मोटर सायकल से टेकलगुडे़म कैम्प की ओर जा रही थी. सिलगेर से टेकलगुड़ेम जाने के रास्ते में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी प्लांट किया था। आज दोपहर 3 बजे के करीब 201 कोबरा वाहिनी के जवानों को ले जा रहा ट्रक करीब आईईडी की चपेट में आ गया. इस दौरान ट्रक चालक और 1 जवान शहीद हो गए. शहीद जवान विष्णु आर त्रिवेंद्रम केरल और शैलेन्द्र कानपूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले है.

एसएसपी आकाश राव ने बताया कि घायल जवानों के शवों को वाहन से निकल लिया गया है. वहीं मौके पर सुरक्षाबलों द्वारा सर्चिंग जारी है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H