मनोज यादव, कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. सृष्टि नर्सिंग कॉलेज के 25 छात्राओं की एकाएक तबीयत बिगड़ गई है. इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज दाखिल कराया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक प्राथमिक उपचार के बाद 19 छात्राओं को छुट्टी दे दी गई है. 6 छात्राओं का अस्पताल में इलाज जारी है. छात्राओं के बीमार होने को लेकर कयासों का दौर जारी है.
बताया जा रहा है कि फूड प्वाइजनिंग या तेज गर्मी के कारण तबीयत खराब होना पाया गय़ा है. सृष्टि मेडिकल प्रबंधन ने रसोई घर का निरीक्षण किया. कर्मचारियों से जानकारी ली है.