दंतेवाड़ा। ‘लोन वर्राटू’ अभियान (lone varratu campaign) घर वापस आइये अभियान से प्रभावित होकर 2 इनामी नक्सली (2 prize naxalites) सहित 5 माओवादियों ने पुलिस उप महानिरीक्षक पी सुंदरराज (P Sundarraj) के सामने आत्मसमर्पण (surrender) किया है. इसमें पोज्जा सोड़ी, मासा सोड़ी, सुकारू, राकेश मड़कम, भूपेन्द्र सोड़ी ने सरेंडर (Naxalite surrender) किया है.
जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान (Naxalite eradication campaign) के तहत जिला दंतेवाडा के विभिन्न ग्रामों के व्यक्ति जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय हैं. उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए थाना/कैम्पों और ग्राम पंचायतों में संबधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के नाम चस्पा कर लोन वर्राटू अभियान (घर वापस आईये) चलाया जा रहा.
एसपी अभिषेक पल्लव ने नक्सली संगठन में सक्रिय नक्सलियों से आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए लगातार आह्वान कर अपील किया. गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत कार्यरत गमपुर डीएकेएमएस अध्यक्ष, नहुम उर्फ पोज्जा सोड़ी, गमपुर मिलिशिया कमाण्डर, मासा सोड़ी, भैरमगढ़ एरिया कमेटी अन्तर्गत कार्यरत ग्राम बेचापाल मिलिशिया सदस्य, सुकारू राम उर्फ डोगाल कड़ती, गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत कार्यरत ग्राम गमपुर मिलिशिया सदस्य, राकेश मड़कम और मलांगेर एरिया कमेटी अन्तर्गत कार्यरत ग्राम बेड़मा मिलिशिया सवस्य, भूपेन्द्र कुमार सोड़ी ने लोन वर्राटू अभियान तहत लाल आतंक को छोड़ा है.
इन पांचों नक्सलियों ने माओवादी संगठन की खोखली विचारधारा से तंग आकर और छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज के मुख्यधारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की थी. उप पुलिस महानिरीक्षक (परिण) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा, विनय कुमार सिंह, डॉ. अभिषेक पल्लव (मा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा की मौजूदगी में सरेंडर किया. लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 115 इनामी नक्सली सहित कुल 426 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं.
- नक्सलियों की कायराना करतूत: IED ब्लास्ट में घायल CRPF जवान को लाया गया रायपुर, गंभीर हालत में इलाज जारी…
- छत्तीसगढ़ः महिला आरक्षक नौ महीने से थी लापता… पुलिस ने खोजना शुरू किया तो हुआ चौकाने वाला खुलासा, जाने कहां मिली और क्या कर रही थी
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक