रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर से बड़ी खबर सामने आई है. यात्रियों से भरी AC बस में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई और अफरा-तफरी मच गई. आग लगने के बाद ड्राइवर, कंडेक्टर समेत सभी यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई. जिस बस में आगजनी हुई है वह महेंद्रा ट्रेवल्स की है. बस में करीब 40 यात्री सवार थे, सभी सुरक्षित हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, महिंद्रा ट्रेवल्स की बस CG19F0251 जगदलपुर से करीब 40 यात्रियों को लेकर रायपुर आ रही थी. तभी अभनपुर के मोहन ढाबा के पास अचानक बस में आग लग गई. अभनपुर के मोहन ढाबा के पास बस में अचानक आग लग गई।आग लगते ही बस में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. आग के विकराल रूप लेने से पहले सभी को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. आगजनी की घटना में बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है. वहीं घटना की सूचना लोगों ने अभनपुर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी है.

मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही टीम को रवाना कर दिया गया है. यात्री बस में आग लगने का कारण एसी पाइप फटना बताया जा रहा है. वहीं घटनासथल पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.