कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के गेवरा में रेलवे लाइन निर्माण के दौरान एक और दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें मिट्टी धसकने से एक मजदूर की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे ने कार्य के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल सूचना पर पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो ठेका मजदूर, विशाल नायक (26 वर्ष) निवासी-झारखंड, और दशरथ नायक (30 वर्ष), निवासी-झारखंड, गेवरा में एबी कोल स्टॉक के पास रेलवे साइडिंग गेवरा में ड्रेनेज का काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक मिट्टी धसकने से दोनों मलबे में दब गए.

फोटो: विशाल नायक (मृतक )

घटना के बाद दोनों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया और तुरंत गेवरा के विभागीय हॉस्पिटल (NCH) ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने विशाल नायक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे घायल मजदूर का उपचार किया गया. फिलहाल घायल मजदूर की हालत स्थिर है.