कोरिया। जिले में जमीन मामले में घोर लापरवाही करने वाले राजस्व विभाग के अधिकारियों पर गाज गिरी है. संभागायुक्त ने पहले तहसीलदार को निलंबित किया. उसके बाद एसडीएम ने भी कार्रवाई करते हुए पटवारी को निलंबित कर दिया है. अनुविभागीय अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

बता दें कि खसरा नम्बर से संबंधित शिकायत प्राप्त होने के बाद मामले में जांच करवाया गया. इस मामले में दोषी पाए जाने पर तहसीलदार और पटवारी को निलंबित कर दिया गया है. मामला बैकुंठपुर के ग्राम चेर से संबंधित है. जहां खसरा नम्बर 255/2 (छोटे-बड़े झाड़ जंगल मद) की भूमि के विषय में समाचार पत्रों व जन चौपाल में शिकायत प्राप्त होने पर जिले के अपर कलेक्टर से जांच कराई गई. जांच प्रतिवेदन में प्राप्त तथ्यों और दस्तावेजों के आधार पर तत्कालीन तहसीलदार बैकुंठपुर मनहरण राठिया और पटवारी मो. शब्बीर हल्का नं.10 को दोषी पाया गया. मामले में दोनों को निलंबित कर दिया गया है.

पटवारी निलंबित, देखिये आदेश-

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के सबसे विश्वसनीय सर्वे में हिस्सा लें

सर्वे में हिस्सा लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://survey.lalluram.com/cg