दुर्ग। भाजपा के प्रत्याशी के खिलाफ जिला मंत्री जय प्रकाश यादव ने मोर्चा खोल दिया है और गंभीर आरोप लगते हुए पार्टी के सभी दायित्वों से इस्तीफा दे दिया है.

उन्होंने अपने इस्तीफा पत्र में लिखा है कि वैशाली नगर विधानसभा क्रमांक 66 में कांग्रेसी विचारधारा के समर्थक रिकेश सेन को विधायक प्रत्याशी भाजपा ने बनाया है. जिसने शुरू से ही खुलेआम और हर मोर्चे पर विचारधारा – रीती निति को दरकिनार कर कांग्रेसी नेताओ को खुलेआम लाभ पहुचाया है. ऐसे व्यक्ति को अधिकृ प्रत्याशी पार्टी द्वारा बनाया गया. जिससे हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई है.

बता दें कि प्रकाश यादव वर्तमान में भिलाई भाजपा जिला मंत्री, प्रदेश टीवी पेनेलिस्ट भाजपा छत्तीसगढ़, जिला संयोजक – बूथ सशक्तिकरण अभियान, जिला प्रभारी मीडिया विभाग भाजपा भिलाई, प्रभारी- प्रदेश कार्यालय से संपर्क विभाग सहित अन्य दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं.