बालोद. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां मध्यान्ह भोजन बनाने वाली रसोइयों को हड़ताल खत्म होने के बाद घर छोड़ने जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी गई. हादसे में दर्जनभर से अधिक महिलाएं घायल हुई हैं. तीन लोगों की हालत गम्भीर बताई जा रही है. घायलों को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया है.

बता दें कि, पूरी घटना जिले के ग्राम पीपरछेड़ी और निपानी के बीच घटी है. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त वाहन में 25 से 30 महिला सवार थीं. जिसमें से 12 लोगों को 108 के मध्यम से अस्पताल भेजा गया है.